Wednesday, February 16, 2011

बिहार गौरव गीत



हमें गर्व है हम है बिहारी , भारत कि शान है ।
जहाँ भी देखो सबसे ऊपर बिहारी का नाम है॥
सीता जी कि जन्मभूमि है ,ज्ञान भूमि यह राम की।
कर्म भूमि यह गाँधी जी की, है इसको अभिमान रे॥
आर्यभट्ट ने शून्य दिया तो, गणनाओ का ज्ञान हुआ।
महावीर और गौतमबुद्ध को यही सत्य का ज्ञान हुआ॥
गुरुगोविंद ने शस्त्र उठाकर शिख्खो को सम्मान दिया।
शेरशाह ने सड़क बना कर एक शूत्र में बांध दिया॥
नालंदा ने ज्योत जला कर पुरे विश्व को ज्ञान दिया ।
बाल्मीकि रामायण लिखकर इसको और महान किया॥
मधुबनी कि भितिचित्रों कि अपनी ही पहचान है ।
सूर्य कि पूजा यहाँ पे होती ऐसा पर्व महान है ॥
कलाकारों में बिस्मिल्ला और ठाकुर जी का नाम है।
दिनकर जी कि है यह भूमि , रेणु की पहचान है ॥
राष्ट्रपति राजेंदर बाबु जयप्रकाश महान है ।
आज़ादी कि लड़ी लड़ाई वीर कुंवर सिंह शान है॥
सम्राटो में अशोक का सबसे ऊपर नाम है ।
गंगा कि यह पावन धरती इसकी यह पहचान है ॥
कल- कल करती नदियाँ बहती हरियाली कि शान है।
पाटलिपुत्र कि इस धरती को बारम-बार प्रणाम है।
हमें गर्व है हम है बिहारी , भारत कि शान है ।
जहाँ भी देखो सबसे ऊपर बिहारी का नाम है॥